Last Modified: नई दिल्ली ,
शुक्रवार, 4 जुलाई 2014 (18:01 IST)
डीयू ने दूसरी कट ऑफ सूची जारी की
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अपने कॉलेजों में दाखिले की दूसरी कट-ऑफ सूची जारी कर दी। हालांकि डीयू के लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कट-ऑफ प्रतिशत में कोई खास गिरावट नहीं आई है। डीयू के कुछ कॉलेजों ने ज्यादातर पाठ्यक्रमों के लिए दाखिले बंद भी कर दिए।
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने जहां बीए (प्रतिष्ठा) अर्थशास्त्र विषय में दाखिले बंद कर दिए वहीं बीकॉम (प्रतिष्ठा) में दाखिले के कट-ऑफ प्रतिशत में महज 0.25 फीसदी की कमी आई।
हिन्दू कॉलेज में इतिहास, राजनीति-विज्ञान, हिन्दी, संस्कृत, गणित एवं सांख्यिकी प्रतिष्ठा पाठ्यक्रमों में दाखिले बंद किए जा चुके हैं।
वाणिज्य, अंग्रेजी एवं अर्थशास्त्र पाठ्यक्रमों के कट-ऑफ अंकों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। किरोड़ीमल और गार्गी कॉलेजों में भी अधिकतर पाठ्यक्रमों में दाखिले बंद हो चुके हैं। (भाषा)