• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. कुल 8189 पृष्ठों का अयोध्या फैसला
Written By भाषा
Last Modified: लखनऊ , शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2010 (00:46 IST)

कुल 8189 पृष्ठों का अयोध्या फैसला

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले में उच्च न्यायालय ने जो अंतिम फैसला सुनाया है, वह 8189 पृष्ठों में है।

तीन न्यायाधीशों एसयू खान, सुधीर अग्रवाल और धरमवीर शर्मा ने अयोध्या में विवादित भूमि के स्वामित्व से जुड़े 60 साल पुराने मामले में अलग-अलग फैसले सुनाए हैं।

न्यायमूर्ति अग्रवाल ने सबसे लंबा फैसला सुनाया है, जो 21 खंडों में और 5238 पृष्ठों में है। न्यायमूर्ति शर्मा का फैसला 2666 पृष्ठों का है, वहीं न्यायमूर्ति खान का फैसला अपेक्षाकृत छोटा है और यह 285 पृष्ठों में है। (भाषा)