शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

किसानों की आत्महत्या की घटनाओं में कमी

किसान
सरकार ने बताया कि आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल के 31 जिलों के किसानों को पुनर्वास पैकेज दिए जाने के बाद उनकी आत्महत्या की घटनाओं में कमी आई है। कृषि मंत्री शरद पवार ने राज्यसभा में अमीर आलम खान के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकारों से मिली रिपोर्ट के अनुसार, आंध्रप्रदेश में वर्ष 2009 में 30 जून तक चार किसानों के आत्महत्या करने की खबर है। वर्ष 2009 में कर्नाटक में 31 अगस्त तक 14 किसानों, महाराष्ट्र में 18 जून तक 71 किसानों, केरल में 31 अगस्त तक दो किसानों, पंजाब में 31 मई तक 11 किसानों और गुजरात में 31 मई तक 2 किसानों के आत्महत्या करने की खबर है।

पवार ने बताया कि आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल के लिए पुनर्वास पैकेज की कुल लागत की 93.30 फीसदी राशि जारी की जा चुकी है, जो 15840. 82 करोड़ रुपए है। (भाषा)