• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. zomato to deliver food packets through drone
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 13 जून 2019 (08:06 IST)

अब ड्रोन के जरिए खाना पहुंचाएगा Zomato, मात्र 10 मिनट में तय होगी 5 किमी दूरी

अब ड्रोन के जरिए खाना पहुंचाएगा Zomato, मात्र 10 मिनट में तय होगी 5 किमी दूरी - zomato to deliver food packets through drone
नई दिल्ली। खाद्य पदार्थों की डिलिवरी करने वाली दिग्गज कंपनी जोमैटो ने ड्रोन के जरिए खाने की आपूर्ति करने सफल परीक्षण किया है। इस दौरान ड्रोन ने अधिकतम 80 किलोमीटर प्रति घंटा की गति हासिल की।
 
कंपनी ने देश में ड्रोन से खाने की डिलिवरी (आपूर्ति) करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पिछले साल दिसंबर में लखनऊ की स्टार्टअप कंपनी टेक ईगल इनोवेशन का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी।
 
जोमैटो ने बुधवार को बयान में कहा कि एक हाइब्रिड ड्रोन का उपयोग करके यह परीक्षण किया गया था। यह पांच किलोमीटर की दूरी को करीब 10 मिनट में तय करने में सक्षम है।
 
जोमैटो के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपेंदर गोयल ने कहा, 'खाने की आपूर्ति के समय को 30.5 मिनट से घटाकर 15 मिनट करने का सिर्फ एक ही रास्ता हवाई मार्ग है। सड़कों के माध्यम से तेज आपूर्ति करना संभंव नहीं है। हम सतत और सुरक्षित वितरण प्रौद्योगिकी के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं।'
ये भी पढ़ें
तूफान में भी जलता रहेगा सोमनाथ की आरती का दीया