• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Yogi in Action
Written By
Last Updated :लखनऊ , शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017 (14:59 IST)

एक्शन में योगी, आधी रात को लिए यह बड़े फैसले...

एक्शन में योगी, आधी रात को लिए यह बड़े फैसले... - Yogi in Action
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीती रात एक बजे तक मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में योगी ने कई महत्वपूर्ण फैसले किए। 
 
इस बैठक में योगी सरकार ने जेवर में हवाई अड्डा बनाने का फैसला किया गया। मायावती के राज में इसका फैसला हुआ था, लेकिन अखिलेश सरकार आगरा में एयरपोर्ट बनाना चाहती थी।
 
योगी ने बैठक में  अधिकारियों को बिजली चोरी रोकने के लिए एक प्रोजेक्ट बनाने को कहा है। बिजली चोरी पर सरकार सख्त रहेगी और कड़े प्रावधान लागू होंगे। 14 अप्रैल से हर जिला मुख्यालय पर 24 घंटे बिजली देने का फैसला भी किया गया है। गांवों में भी अब शाम छह बजे से सवेरे छह बजे तक बिना कटौती के बिजली मिलेगी। 
 
इसके अलावा राज्य की तमाम योजनाओं में समाजवादी शब्द हटाकर मुख्यमंत्री जोड़ने का फैसला भी किया गया है। अखिलेश सरकार में लागू हुई अधिकतर योजनाओं में पहले समाजवादी शब्द जोड़ा गया था। 

उत्तर प्रदेश में कारोबार को बढ़ाने के लिए यूपी सरकार अब गुजरात मॉडल को अपना सकती है. इसके तहत योगी सरकार ऑनलाइन एप भी शुरू कर सकती है। सीएम योगी ने इसके तहत बैठक में कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, इसमें बुंदेलखंड का विशेष ध्यान रखा जाएगा।