गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. women journalist in sabrimala forced to turn back police mute spectator
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018 (10:47 IST)

सबरीमाला मंदिर : महिलाओं के प्रवेश को लेकर तनाव जारी, पत्रकार को श्रद्धालुओं ने रोका

सबरीमाला मंदिर : महिलाओं के प्रवेश को लेकर तनाव जारी, पत्रकार को श्रद्धालुओं ने रोका - women journalist in sabrimala forced to turn back police mute spectator
सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश को लेकर तनाव लगातार जारी है। खबरों के अनुसार श्रद्धालुओं के विरोध प्रदर्शनों के बीच दिल्ली की एक महिला पत्रकार ने मंदिर जाने के लिए सबरीमला पहाड़ी पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन श्रद्धालुओं ने उसे पीछे धकेल दिया।
 
खबरों के अनुसार न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए दिल्ली में काम कर रहीं पत्रकार सुहासिनी राज को श्रद्धालुओं ने मंदिर में घुसने नहीं दिया।  पुलिस ने महिला और उसके साथ चढ़ाई कर रहे विदेशी सहकर्मी के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। टीवी खबरों के मुताबिक महिला की उम्र 45 साल के आसपास बताई जा रही है।
 
उधर केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने गुरुवार को बस सर्विस बंद रखी है। बुधवार को निलक्कल बेस कैंप के नज़दीक लाका में प्रदर्शनकारियों ने एक सरकारी बस को निशाना बनाया था। सबरीमाला प्रोटेक्शन कमेटी ने राज्य में 12 घंटे का बंद बुलाया है।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश : तेज रफ्तार ट्रक फाटक तोड़ त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस से टकराया, ड्राइवर की मौत