सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. #Me too, Womens Safety, ICC
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 अक्टूबर 2018 (17:11 IST)

आईसीसी भी बनाएगा महिला सुरक्षा पर पॉलिसी

आईसीसी भी बनाएगा महिला सुरक्षा पर पॉलिसी - #Me too, Womens Safety, ICC
नई दिल्ली। दुनियाभर में चल रहे 'मी टू' अभियान के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट में महिला शोषण के खिलाफ सख्ती से कदम उठाते हुए आगामी महिला विश्व कप ट्वंटी-20 से पूर्व 'महिला सुरक्षा एवं दिशानिर्देश' पॉलिसी बनाने का फैसला किया है।
 
 
दुनियाभर में मी टू अभियान के बाद कई क्रिकेटरों और अधिकारियों पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। ऐसे में आईसीसी ने इस मामले को सख्ती से लिया है। वहीं वैश्विक संस्था वेस्टइंडीज में 9 नवंबर से शुरू होने वाले महिला विश्व कप को ध्यान में रखते हुए महिला उत्पीड़न के खिलाफ इस पॉलिसी को लागू करना चाहती है। 
 
आईसीसी सिंगापुर में बुधवार से शुरू होने जा रही अपनी बैठक में इस पॉलिसी पर चर्चा करेगा। वैश्विक संस्था ने पिछले 18 महीनों में आईसीसी के टूर्नामेंटों, अंतरराष्ट्रीय मैचों और विश्व क्रिकेट में कथित यौन उत्पीड़न और गलत तरीके से छूने आदि के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर यह नियम जल्द लागू करने का फैसला किया है। 
 
गौरतलब है कि हाल ही में मी टू अभियान के तहत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी राहुल जौहरी पर एक अनजान महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है जबकि श्रीलंकाई क्रिकेट लसित मलिंगा पर भी इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। हालांकि अभी तक इन आरोपों पर किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया गया है।
ये भी पढ़ें
उच्च न्यायालय का भारत-विंडीज वनडे के टिकटों की बिक्री पर अंतरिम रोक लगाने से इन्कार