मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Woman's killer sent to police custody by court
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 फ़रवरी 2023 (15:59 IST)

महिला के हत्यारे को अदालत ने पुलिस हिरासत में भेजा, शव को रेफ्रिजरेटर में रख दिया था

महिला के हत्यारे को अदालत ने पुलिस हिरासत में भेजा, शव को रेफ्रिजरेटर में रख दिया था - Woman's killer sent to police custody by court
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को लिव इन पार्टनर (महिला) की हत्या करके शव को दक्षिणी दिल्ली में 5 दिनों तक रेफ्रिजरेटर में रखने के आरोपी पुरुष को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। अदालत ने पुलिस की अर्जी पर यह आदेश दिया। रिमांड पर लेने की अपनी अर्जी में पुलिस ने कहा कि उसे आरोपी को उन स्थानों पर ले जाने की जरूरत है।
 
पुलिस ने अदालत में कहा कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में मितरांव गांव के निवासी साहिल गहलोत ने अपनी महिला साथी की हत्या कर दी और उसके शव को अपने ढाबे के रेफ्रिजरेटर में रखकर उसी दिन एक दूसरी महिला से शादी करने के लिए रवाना हो गया।
 
मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अर्चना बेनीवाल ने आरोपी को पूछताछ के लिए 5 दिनों तक दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की हिरासत में भेज दिया ताकि हत्या के सटीक दृश्य और कथित अपराध के बाद उसकी कार्रवाई का पता लगाया जा सके।
 
अदालत ने पुलिस की अर्जी पर यह आदेश दिया। रिमांड पर लेने की अपनी अर्जी में पुलिस ने कहा कि उसे आरोपी को उन स्थानों पर ले जाने की जरूरत है, जहां वह पीड़िता के साथ गया था। उसने कहा कि जांचकर्ताओं की मंशा अपराध से संबंधित स्थानों पर तलाशी करके सबूत एकत्र करने की है।
 
यह घटना 14 फरवरी को तब प्रकाश में आई, जब पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 23 वर्षीय महिला का शव बरामद किया। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अपनी महिला दोस्त निक्की यादव से यह बात छिपाई थी कि वह दूसरी महिला से शादी रचाने जा रहा था।
 
पुलिस ने कहा कि जब निक्की को शादी के बारे में पता चला तो उसकी आरोपी से कहासुनी हो गई जिसकी परिणति उसकी हत्या के रूप में हुई। एक सूत्र ने कहा कि यह दावा किया गया है कि उसने दूसरी महिला से शादी करने पर अपने पुरुष साथी को एक केस में फंसाने की धमकी दी थी। पुलिस ने कहा कि दोनों पिछले कई साल से रिश्ते में थे और निक्की उससे शादी करना चाहती थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
ट्विटर का CEO बना एलन मस्क का कुत्ता फ्लॉकी!