एस धामी बनीं वायुसेना की पहली महिला फ्लाइट कमांडर
भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर एस धामी एक फ्लाइंग यूनिट के फ्लाइट कमांडर के रूप में काम करने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं।
उन्होंने हिंडन एयरपोर्ट पर चेतक हेलीकॉप्टर यूनिट के फ्लाइट कमांडर के रूप में कार्यभार संभाला। फ्लाइट कमांडर यूनिट की कमान में दूसरा सबसे बड़ा पद होता है।
एस धामी को इस उपलब्धि के लिए सोशल मीडिया पर बधाइयां मिल रही है। अविनाश कुमार सिंह ने ट्वीट कर कहा कि कितना अच्छा लगता हैं न ...हमारे देश की बेटियाँ आसमान को छू रही हैं! मैम आप कई लड़कियों के लिए प्रेरणा हो।
अनघा ने ट्वीट कर कहा कि एस धामी को पहली महिला फ्लाइट कमांडर बनने पर बधाई। इस तरह की महिलाओं पर भारत को गर्व है।