शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Does Imran Khan fears from Narendra Modi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 अगस्त 2019 (19:51 IST)

क्या नरेन्द्र मोदी से डरते हैं इमरान खान और बन जाते हैं भीगी बिल्ली?

क्या नरेन्द्र मोदी से डरते हैं इमरान खान और बन जाते हैं भीगी बिल्ली? - Does Imran Khan fears from Narendra Modi
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चौतरफा बुरी तरह घिर गए हैं। एक तरफ कश्मीर मुद्दे पर दुनिया के नेताओं ने उन्हें कोई तवज्जो नहीं दी, वहीं अब अपने ही देश में विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। 
 
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्‍टो ने प्रधानमंत्री खान को निशाने पर लेते हुए कहा कि इमरान सोते रह गए और नरेन्द्र मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाकर कश्मीर छीन लिया। उन्होंने कहा कि पहले हमारी नीति थी श्रीनगर कैसे हासिल करें, लेकिन सब उलटा हो गया। अब तो मुजफ्फराबाद बचाना भी मुश्किल हो गया है। 
 
भुट्‍टो ने कहा कि इमरान की स्थिति ऐसी है कि वे मोदी के सामने भीगी बिल्ली बन जाते हैं। उनके सामने इमरान चूं भी नहीं करते। परोक्ष रूप से पाक सेना पर निशाना साधते हुए बिलावल ने कहा कि खान को पाकिस्तान की जनता ने नहीं चुना, बल्कि 'कुछ लोगों' ने कठपुतली बनाकर सत्ता में बैठाया है। इमरान सरकार देश को नेतृत्व देने में नाकाम साबित हुई है। 
 
अब रोने से क्या होगा : इमरान पर कटाक्ष करते हुए बिलावल ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया के देशों में सम्मान मिल रहा है और आप रो रहे हैं। दअरसल, आपने तैयारी ही नहीं की, न ही दुनिया का दौरा किया।
 
बिलावल ने कहा कि आप जानते थे कि भारत कश्मीर पर कुछ फैसला ले सकता है, लेकिन आपने यह बात विपक्ष को भी नहीं बताई। कश्मीर तो भाजपा के तो मैनिफेस्टो में शामिल था।
ये भी पढ़ें
नौसेना प्रमुख बोले, अंडर वाटर अटैक की तैयारी में आतंकी, समुद्र में ही दफन कर देंगे उनके मंसूबे