गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. wife executed the heinous murder for the sake of marrying her lover and for her husband wealth
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (18:54 IST)

प्रेमी से शादी और पति की दौलत के लिए पत्‍नी ने ऐसे दिया जघन्‍य हत्‍याकांड को अंजाम

प्रेमी से शादी और पति की दौलत के लिए पत्‍नी ने ऐसे दिया जघन्‍य हत्‍याकांड को अंजाम - wife executed the heinous murder for the sake of marrying her lover and for her husband wealth
देशभर में हैरान करने वाली हत्‍याओं का सिलसिला चल रहा है। हाल ही में युवतियों के टुकड़े करने वाली खबरें आ रही थीं। अब कानपुर में एक और हैरान करने वाली हत्‍या सामने आई है। एक महिला ने न सिर्फ अपने ससुर को बल्‍कि पति को भी मौत के घाट उतार दिया। हत्‍या के लिए उसने बेहद ही अलग तरह का तरीका अपनाया।

दरअसल, घटना कानपुर के कल्‍याणपुर के शिवली इलाके की है। यहां सपना नाम की महिला अपने प्रेमी राज कपूर गुप्ता से शादी और पति ऋषभ तिवारी की करोड़ों की प्रॉपर्टी को डकारना चाहती थी, इसलिए उसने पहले ससुर और फिर पति को दवाओं के ओवरडोज से मार डाला। तीन महीने पहले ससुर को ओवरडोज देकर इतनी सफाई से मारा कि किसी को भनक तक नहीं लगी।

पहले सुपारी भी दी थी पति की
पत्‍नी सपना ने अपने पति ऋषभ तिवारी की हत्या के लिए 3 लाख की सुपारी प्रेमी राज कपूर गुप्‍ता को दी थी। लेकिन उस वक्‍त पति हमले से बच गया। इस हमले में वो करीब 5 दिनों तक अस्‍पताल में भर्ती रहा, लेकिन जब डिस्चार्ज होकर घर पहुंचा तो पत्नी ने उसे दवाओं की ओवरडोज दे डाली। दो दिन बाद तबीयत बिगड़ने पर पति को हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां उसकी मौत हो गई।

व्‍हाट्सऐप चैट से जघन्‍य हत्‍याओं का खुलासा
दरअसल, हत्‍या की घटना के करीब 13 दिनों बाद पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया। इसमें आरोपी सपना और उसके प्रेमी राज कपूर गुप्ता की वॉट्सऐप चैट सामने आई है। जिस रात ऋषभ की मौत हुई, उसे दवाओं का ओवरडोज दिया गया था। दवाओं के ओवरडोज से ऋषभ तड़पने लगा और उसकी सांस थमने लगी तो सपना ने अपने प्रेमी राजकपूर गुप्‍ता को वीडियो कॉल किया। इसके बाद उसने वॉट्सऐप पर बात की।
पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल पत्नी सपना, उसके प्रेमी राज कपूर, उसके दोस्त सतेंद्र और मेडिकल स्टोर संचालक सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है।
Edited: By Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे हिमाचल के नए मुख्‍यमंत्री, अग्निहोत्री डिप्टी सीएम