शनिवार, 5 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Who is Amritpal Singh wife
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 मार्च 2023 (21:47 IST)

कौन है अमृतपाल सिंह की पत्नी, क्या 'ससुराल' भागना चाहता है खालिस्तानी समर्थक

कौन है अमृतपाल सिंह की पत्नी, क्या 'ससुराल' भागना चाहता है खालिस्तानी समर्थक - Who is Amritpal Singh wife
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी भी पंजाब पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। उस पर एनएसए लगा दिया गया है और गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया गया है। इस बीच अमृतपाल की पत्नी भी चर्चाओं में है। खबरों के मुताबिक उसकी अमृत पाल अपने ससुराल भागना चाहता है। उसने हाल में यूनाइटेड किंग्डम में रहने वाली भारतीय मूल की किरणदीप कौर से शादी की थी।

10 फरवरी को उसकी शादी हुई थी। गांव जल्लूपुर खेड़ा गुरुद्वारा साहिब में गोपनीय तरीके से शादी हुई थी।  किरण और अमृतपाल का परिवार पहले से एक-दूसरे को जानते थे। यूके में भी हाल ही में खालिस्तान से जुड़ी गतिविधियां बढ़ी हैं।
पंजाब पुलिस को अमृतपाल सिंह की तो तलाश है ही साथ में उसकी पत्नी किरणदीप कौर भी जांच के दायरे में है। खबरों के मुताबिक उसके खिलाफ भी समन जारी हो सकता है। ब्रिटेन में रहने वाली एनआरआई लड़की किरणदीप मूलरूप से जालंधर के कुलारां गांव की है।

कुछ समय पहले उनका परिवार इंग्लैंड में बस गया था। अमृतपाल से शादी के बाद किरणदीप पंजाब शिफ्ट हो गई थी। अमृतपाल के कई सहयोगी यूके और कनाडा में रहते हैं। ऐसे में पुलिस किरणदीप से पूछताछ कर अमृतपाल के लोकेशन और उससे जुड़ी जानकारियां हासिल कर सकती है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
नितिन गडकरी को मिली धमकी, 10 करोड़ की मांग, बढ़ाई गई सुरक्षा