गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Who in rajendra pal singh gautam? taking oath in viral video
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022 (13:06 IST)

कौन हैं राजेंद्र पाल गौतम, जो वायरल वीडियो में ले रहे हैं देवी-देवताओं को ईश्वर ना मानने की शपथ

कौन हैं राजेंद्र पाल गौतम, जो वायरल वीडियो में ले रहे हैं देवी-देवताओं को ईश्वर ना मानने की शपथ - Who in rajendra pal singh gautam? taking oath in viral video
नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसमें वह तकरीबन 10 हजार लोगों के साथ हिंदू देवी-देवताओं की ईश्वर ना मानने की शपथ दिलाई जा रही है। वीडियो पर बवाल मच गया भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल को हिंदू विरोधी करार दिया।
 
भाजपा नेता तेजिन्दर पाल सिंह बग्‍गा ने ट्वीट कर कहा कि अब पता चला अरविंद केजरीवाल दिवाली, दशहरे पे हिंदुओं पर पाबंदी क्यू लगवाता है, कश्मीरी पंडितो के नरसंहार को झूठा क्यों बोलता है। ये मंच पर शपथ लेने वाला और हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाला केजरीवाल का मंत्री राजेंद्र पाल हैं। केजरीवाल का हिंदू विरोधी चेहरा आज नंगा हो गया है।
 
भाजपा नेता कुलजीत सिंह चहल ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल जी श्रीराम श्रीकृष्ण से इतना बैर ? आप के मंत्री ने लोगों को शपथ दिलाई 'मैं हिंदू धर्म के देवी देवताओं ब्रह्मा, विष्णु, महेश, श्रीराम, श्रीकृष्ण को भगवान नहीं मानूंगा, न ही उनकी पूजा करूंगा।'  केजरीवाल जवाब दो आप हिंदू विरोधी क्यों ???
 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 2 विधायकों पर चलती ट्रेन में शराब के नशे में महिला से छेड़छाड़ का आरोप