बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. what is rahul gandhi 11 years old relation with lalchand
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 जनवरी 2023 (13:01 IST)

लालचंद से मिलकर खुश हुए राहुल गांधी, क्या है दोनों का 11 साल पुराना संबंध?

लालचंद से मिलकर खुश हुए राहुल गांधी, क्या है दोनों का 11 साल पुराना संबंध? - what is rahul gandhi 11 years old relation with lalchand
बागपत। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आज एक ऐसा व्यक्ति शामिल हुआ जो पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक दलित परिवार से उनके मजबूत संबंधों की कहानी बयां कर रहा है। यह रिश्ता आज का नहीं बल्कि 11 साल पुराना है। तब राहुल कुंजीलाल नामक एक दलित के घर खाना खाने गए और उस परिवार के अपने हो गए।
 
कुंजीलाल के बेटा लालचंद जब राहुल से मिला तो उसे देख वे काफी प्रसन्न हुए। कुंजीलाल भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन लालचंद को जो सम्मान भारत जोड़ों यात्रा में मिला, उससे उनकी खुशी का भी ठिकाना नहीं था। 
 
कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि एक दशक पुराना रिश्ता...वो 2011 का अक्टूबर था, केंद्र में यूपीए की सरकार थी और राहुल गांधी उत्तरप्रदेश की सड़कों पर थे- जनता की समस्याओं को जानने के लिए। इसी दौरान वो अचानक झांसी के मेंढकी गांव के दलित कुंजीलाल जी के घर पहुंचे और खाना खाने बैठ गए।
 
एक अन्य ट्वीट में पार्टी ने कहा कि भारत जोड़ने के लिए, मगर कुंजीलाल जी इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उनका बेटा लालचंद राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर एक दशक के रिश्तों की मजबूती की कहानी को बयां कर रहा है।
 
भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने के लिए पार्टी ने लालचंद का आभार जताया। कहा गया कि देश जुड़ रहा है...देश जुड़ेगा।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
क्या है सम्मेद शिखर मामला और क्यों नाराज है देश का जैन समाज?