अमेरिकी टैरिफ मामले को लेकर पीएम मोदी को क्या बोली कांग्रेस  
					
					
                                       
                  
				  				 
								 
				  
                  				  Budget Session: कांग्रेस ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के ताजा बयान को लेकर शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को 10 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र के दूसरे चरण में 'टैरिफ' (tariff) (शुल्क) के विषय पर संसद (Parliament) को विश्वास में लेना चाहिए।
ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत सरकार टैरिफ में कटौती के लिए तैयार 				  																	
									  अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि भारत अपने शुल्कों में काफी कटौती करने पर सहमत हो गया है। उन्होंने अपना यह दावा दोहराया कि भारत अमेरिका पर भारी शुल्क लगाता है जिससे वहां उत्पाद बेचना मुश्किल हो जाता है।
				  वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता के लिए वाशिंगटन डीसी में हैं। इसी बीच, राष्ट्रपति ट्रंप यह बयान देते हैं। भारत ने आखिर क्या सहमति दी है? क्या भारतीय किसानों और विनिर्माण क्षेत्र के हितों से समझौता किया जा रहा है? जब संसद 10 मार्च को फिर से शुरू होगी, तब… 
pic.twitter.com/9f6b26rE9V
	
	जयराम रमेश ने X पर लिखा : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उनके इस बयान का हवाला देते हुए 'एक्स' पर पोस्ट किया कि वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता के लिए वॉशिंगटन डीसी में हैं। इसी बीच राष्ट्रपति ट्रंप यह बयान देते हैं। भारत ने आखिर क्या सहमति दी है? क्या भारतीय किसानों और विनिर्माण क्षेत्र के हितों से समझौता किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि जब संसद का सत्र 10 मार्च को फिर से शुरू होगा, तब प्रधानमंत्री को इस संबंध में संसद को विश्वास में लेना चाहिए।(भाषा)
ALSO READ: ट्रम्प का भारत को झटका, 100% टैरिफ की धमकी; पाकिस्तान को कहा 'शुक्रिया' - क्या है पूरा माजरा? 				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	 
	Edited by: Ravindra Gupta