• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. webviral ragging river man jumps goes missing video
Written By

#webviral उफान पर चढ़ी गंगा में वीडियो के लिए कूदा, अब लापता, वीडियो हुआ वायरल

webviral
एक 27-वर्षीय आदमी उफान पर चढ़ी गंगा में हरिद्वार के करीब कूद गया। कहा जा रहा है कि उसने ऐसा अपने दोस्तों के लिए किया जो ऐसा होते हुए उनके मोबाइल पर वीडियो बनाना चाहते थे। यह आदमी लापता है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।

 
फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया 
 
रिपोर्ट के अनुसार उस आदमी ने शराब पी रखी थी। शुरूआत में वह ऐसा नहीं करना चाहता था परंतु बाद में दोस्तों की बातों में आकर आखिरकार नदी में कूद गया और लापता हो गया। 
 
आशीष चौहान, वह शख्स जो नदी में कूदा था, हरिद्वार के गंधमिरपुर का निवासी है। 48 घंटों के बाद भी उसका पता नहीं चल पा रहा है। उसके दोस्तों में अश्विनी चौहान और बलराज कुमार शामिल हैं जो मंगलवार की दोपहर को नदी के किनारे पहुंचे। 
ये भी पढ़ें
बाढ़ की चपेट में असम, 1.5 लाख से ज्यादा प्रभावित