• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. webviral honest taxi driver return change
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 जुलाई 2016 (08:24 IST)

#webviral ईमानदार टैक्सी ड्राइवर ने लौटाए रुपए

webviral
अनंत जैन के साथ ऐसा वाकिया हुआ कि उन्होंने इसे सभी को बताने का फैसला किया। एक ईमानदार टैक्सी ड्राइवर ने लौटाए उनके पैसे वापस और इस घटना के बाद उन्हें लगा ईमानदारी अभी भी जीवित है।   

अनंत जैन के अनुसार उन्हें एयरपोर्ट जाना था। जब वे एयरपोर्ट पहुंचे ड्राइवर एप में कुछ मुश्किल आने के कारण उनकी ट्रिप खत्म नहीं कर पा रहा था। जिससे कुल टैक्सी चार्ज पता नहीं चल पा रहा था। ड्राइवर ने उन्हें 300 रुपए देने के लिए कहा। बाकी के रुपए बाद में देने के बात कहीं परंतु जैन को अंदाजा था कि यात्रा लंबी थी इसलिए चार्ज कुछ अधिक ही होगा। 
 
उन्होंने ड्राइवर को 500 रुपए दिए और एयरपोर्ट की ओर बढ़ गए। करीब 15 मिनिट बाद ही उन्हें एक ईमेल आया जिसमें उनके टैक्सी का चार्ज 302.90 रुपए बताया गया। कोलकाता वापसी पर उन्हें पता चला कि वह ड्राइवर उनके दादाजी को बचे हुए 200 रुपए लौटा गया था।
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार ने माना, जाकिर के भाषण अत्यंत आपत्तिजनक