शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. website which helps you find cash in ATM, Bank
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 नवंबर 2016 (13:32 IST)

जानिए किस बैंक या एटीएम से मिल रहे हैं पैसे, बस एक क्लिक पर...

जानिए किस बैंक या एटीएम से मिल रहे हैं पैसे, बस एक क्लिक पर... - website which helps you find cash in ATM, Bank
इस समय अधिकांश लोग नकद निकालने के लिए परेशान हो रहे हैं। लोग अपने दोस्तों, नातेदारों या किसी से सुनी बातों के आधार पर बैंकों और एटीएम के चक्कर लगा रहे हैं। इस लिहाज से इस समय की सबसे बड़ी जरूरत है सही सूचना जो आपका समय बचाए। कहते हैं कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए 2 यूवाओं मंजूनाथ तलवार और अभिजीत कंसास ने एक ऐसी वेबसाइट (कैशनोकैश डॉट कॉम)का निर्माण किया है जो बताती है कि किस बैंक, पोस्ट ऑफिस या एटीएम में इस समय पैसा है और कहां आपको इंतजार करना पड़ेगा। इस में साइट रीफ्रेश करने पर पता चलता है कि किस एटीएम में कितने बजे तक नकद है या था। 
हालांकि यह सुविधा अभी कुछ शहरों के लिए ही दी गई है लेकिन स्मार्टफोन के युग में यह वेबसाइट किसी वरदान से कम नहीं दिख रही। इसमें पिन कोड डालने पर आपके शहर में किस जगह नकद उपलब्ध है इसका पता चल जाता है। 
 
यही नहीं इसमें उन स्थानों के गूगल मैप भी दिए गए हैं जिससे आपको वहां पहुंचने में भी आसानी होती है। उदाहरण के लिए हमने इंदौर में पिनकोड 452001 का उपयोग किया तो हमें आस-पास के सभी बैंको, एटीएम के बारे में जानकारी मिली। जब हमने कुछ जगह जा कर पता किया तो बताई गई जगहों में से कई में सचमुच में नकद उपलब्ध था। हालांकि कुछ जगहों पर कैश नहीं भी था लेकिन पता चला कि वो कुछ समय पहले ही खत्म हुआ है।   
 
इंटरनेट के युग में सूचना के लिहाज से यह वेबसाइट काफी फायदेमंद है। हालांकि इस वेबसाइट की सूचना का पहला सोर्स गूगल है जो किसी जगह विशेष पर उपलब्ध एटीएम की जानकारी उपलब्ध करवाने में मदद करता है। इसके अलावा यह आम लोगों की भी मदद ले रहे हैं जो वेबसाइट पर एटीएम और बैंक स्थिति की जानकारी दे सकते हैं।  कैशनोकैश डॉट कॉम के पास फिलहाल लगभग 60 हजार बैंक और एटीएम की जानकारी है।