• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather updates, weather, rain, monsoon
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 अगस्त 2018 (11:04 IST)

मौसम अपडेट : उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम अपडेट : उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी - Weather updates, weather, rain, monsoon
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों समेत देश के कई राज्‍यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इससे उत्तर प्रदेश और बिहार में मूसलधार बारिश से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो सकती है।


उत्‍तर प्रदेश के गोमती, घाघरा, सरयू, रामगंगा आदि नदियों समेत बिहार की कोशी, बागमती और नारायणी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो सकती है। उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में जुलाई के आखिरी हफ्ते से शुरू हुई मूसलधार बारिश ने तबाही मचाई हुई है। इसकी वजह से कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। नदियां उफान पर हैं।

भारी बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश में पिछले 48 घंटों में 17 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सूबे में एक जुलाई से अब तक बारिश से हुए कई हादसों में 183 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा राज्य में हजारों एकड़ में खरीफ की फसल डूबने से खराब हो गई है। शुरुआत में जब जुलाई के दूसरे हफ्ते तक मानसून ने मध्य भारत को कवर किया था तो उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में कम बारिश देखी गई थी।

मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, टेहरी, पौड़ी, चमोली और नैनिताल में भारी बारिश की संभावना जताई है। पौड़ी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से कांवड़ियों को गहराई में न जाने की सलाह दी गई है। विभाग ने ओडिशा और उत्तराखंड में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई है। असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, बंगाल, झारखंड, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें
मुस्लिम टोपी पहनने से क्यों बचते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, हरा रंग क्यों नहीं पहनते