गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uttar Pradesh southwest monsoon rain
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 अगस्त 2018 (00:49 IST)

मौसम अपडेट : यूपी में बारिश का कहर जारी, 17 और की गई जान

मौसम अपडेट : यूपी में बारिश का कहर जारी, 17 और की गई जान - Uttar Pradesh southwest monsoon rain
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता के चलते वर्षा से जुड़े हादसों में बीते 24 घंटों में 17 और लोगों की जान चली गई जबकि 5 अन्य घायल हो गए। मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी उत्तरप्रदेश में अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई। पश्चिमी उत्तरप्रदेश में कुछ जगहों पर पानी बरसा।
 
 
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि 1 सप्ताह तक बारिश के रूकने के आसार फिलहाल नहीं हैं। राहत आयुक्त के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में 4, गोंडा, बांदा और कानपुर में 2-2 तथा आंबेडकर नगर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मिर्जापुर, इलाहाबाद, अमेठी और आजमगढ़ में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई।
 
इस प्रकार 1 जुलाई से अब तक मृतकों की संख्या 180 हो चुकी है। अधिकांश मौतें दीवार ढहने या मकान गिरने, पेड़ गिरने, आकाशीय बिजली या जमीन धंसने की वजह से हुईं। (भाषा)