शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mansoon update Rain
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 3 अगस्त 2018 (11:53 IST)

मौसम अपडेट, मानसून ने बढ़ाई चिंता, अगस्त में भी कम होगी बरसात

मौसम अपडेट, मानसून ने बढ़ाई चिंता, अगस्त में भी कम होगी बरसात - Mansoon update Rain
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, असम, उत्तराखंड समेत कुछ इलाकों में भले ही जुलाई में बाढ़ से हालात रहे हो पर देश भर में जुलाई में सामान्य से कम बरसात हुई है। जुलाई की तरह ही अगस्त में भी देश के अधिकांश इलाकों में सामान्य से कम बारिश का अनुमान है। मध्यप्रदेश में इस साल मानसून की बारिश अच्छी नहीं होगी। 
 
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने कहा है कि अगस्त में 88% बारिश होगी। पहले अगस्त में 96% बारिश होने का अनुमान लगाया गया था। वहीं सितंबर में 93% बारिश होगी, जो पूर्व के 101% के अनुमान से 9% कम है। 
 
जून से अब तक पूरे देश में बारिश औसत से 6% कम हुई। जून से सितंबर तक मानसून सीजन में औसत बारिश 92% होने का अनुमान है, जो अप्रैल में जारी 100% बारिश के अनुमान से 8% कम है। 
 
मध्यप्रदेश अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश : भोपाल और मप्र में अब तक सामान्य से 2% ज्यादा बारिश हो चुकी है। पिछले पांच दिन से भोपाल में बारिश नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक 458.9 मिमी पानी बरसा है। यह अब की सामान्य बारिश 445.4 से 3 फीसदी ज्यादा है। भोपाल में अब तक 466.4 मिमी बारिश हुई है। यह अभी तक की सामान्य बारिश 459.1 से 2% अधिक है।
 
यहां आज हो सकती है भारी बारिश : भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को कोंकण-गोवा, मध्य प्रदेश और दक्षिणी गुजरात में भारी बारिश की आशंका जताई है, इसके अलावा आज कर्नाटक और तमिलनाडु में भी भारी बारिश का अनुमान है। इससे पहले भी विभाग ने मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया था।
ये भी पढ़ें
पिता और बेटे को छूकर निकली मौत, हादसे का वीडियो देखकर पैरो तले खिसक जाएगी ज़मीन..