Weather Update : अंधड़ और गर्जना के साथ हो सकती है बारिश
चंडीगढ़। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले 24 घंटों के बाद कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है तथा 11 से 12 जून को अंधड़ और गर्जन के साथ बारिश के आसार हैं।
मौसम केन्द्र के अनुसार हरियाणा में मंगलवार को मौसम खुश्क रहने तथा पंजाब में आज से अगले तीन दिन मौसम खराब होने के आसार हैं। पिछले 24 घंटों में मौसम साफ होने से चटख धूप निकली जिससे न्यूनतम पारे में कुछ वृद्धि हुई तथा चंडीगढ़ का पारा 25 डिग्री, अंबाला 24 डिग्री, करनाल 25 डिग्री, नारनौल तथा हिसार का पारा 26 डिग्री, रोहतक तथा भिवानी का पारा 27 डिग्री।
पंजाब में मौसम साफ रहा तथा आज से कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। अमृतसर, आदमपुर का पारा 25 डिग्री, पटियाला, लुधियाना का पारा 26 डिग्री, बठिंडा तथा फरीदकोट का पारा 28 डिग्री, गुरदासपुर का पारा 23 डिग्री, दिल्ली 26 डिग्री, श्रीनगर 12 डिग्री और जम्मू का पारा 24 डिग्री रहा।
हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में पारे में वृद्धि हुई, जिससे शिमला का न्यूनतम पारा 15 डिग्री, मनाली 11 डिग्री, भुंतर 17 डिग्री, धर्मशाला 17 डिग्री, सुंदरनगर 20 डिग्री, कांगड़ा 20 डिग्री, नाहन 22 डिग्री, उना 24 डिग्री और सोलन का पारा 9 डिग्री रहा। (वार्ता)