मौसम अपडेट : दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई परेशानी, उप्र और मप्र में हो सकती है भारी बारिश
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है। कहीं तेज तो कहीं बूंदाबांदी हो रही है। बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। यातायात पर भी बारिश से प्रभाव पड़ रहा है।
गुरुग्राम में तेज बारिश के कारण जगह-जगह सड़कों पर जलभराव हो गया है। सड़कों पर पानी भरने से सड़कों पर जाम लग गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के तटीय इलाकों में हल्की या भारी बारिश हो सकती है। (Photo courtesy : Doordarshan twitter)