शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. facebook bans myanmar military chief
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 अगस्त 2018 (12:02 IST)

म्यांमार सेना प्रमुख पर नफरत फैलाने का आरोप, फेसबुक ने अकाउंट किया ब्लॉक

म्यांमार सेना प्रमुख पर नफरत फैलाने का आरोप, फेसबुक ने अकाउंट किया ब्लॉक - facebook bans myanmar military chief
फेसबुक ने म्यांमार के सेना प्रमुख जनरल मिन ऑन्ग हलैंग और वहां के कई सैन्य अफसरों के अकाउंट को बंद कर दिया है।
 
 
इस मामले पर फेसबुक का कहना है कि सैन्य अफसरों ने फेसबुक पर फेक न्यूज और नफरत भरे लेख पोस्ट किए थे। संयुक्त राष्ट्र ने म्यांमार आर्मी के जनरल हलैंग समेत अन्य आला अफसरों को जातिसंहारक कहा था।
 
फेसबुक के मुताबिक इन पेजों और अकाउंट्स को 1.20 करोड़ लोग फॉलो कर रहे थे। फेसबुक ने कहा कि हम ऐसे लोगों को रोकना चाहते हैं, जो हमारी सेवाओं का प्रयोग धार्मिक और जातिवादी विवादों को भड़काने में कर रहे हैं। इन सैन्य अफसरों से संबंधित 18 फेसबुक अकाउंट, 52 फेसबुक पेज और एक इंस्टाग्राम अकाउंट को  ब्लॉक किया गया है।
ये भी पढ़ें
अमरसिंह का बड़ा हमला, बेटियां स्कूल जाती हैं तो डर लगता है, उनकी मां रोती है...