शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Vizag Gas tragedy : gas leak at chemical plant in visakhapatnam
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 मई 2020 (09:47 IST)

बड़ी खबर, विशाखापट्टनम में केमिकल प्लांट से जहरीली गैस लीक, 3 की मौत

बड़ी खबर, विशाखापट्टनम में केमिकल प्लांट से जहरीली गैस लीक, 3 की मौत - Vizag Gas tragedy : gas leak at chemical plant in visakhapatnam
विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक केमिकल प्लांट में जहरीली गैस के रिसाव होने से हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और और करीब 70 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
 
विशाखापट्टनम के आरएस वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री प्लांट में केमिकल गैस के लीक होने से 3 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है।
 
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गैस रिसाव के चलते आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची हुई है।
 
बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह करीब 3 बजे यह हादसा हुआ, जब आसपास की कॉलोनियों के लोग सो रहे थे।

टीवी चैनलों पर प्रसारित फुटेजो में लोग सड़कों पर बेहोश पड़े दिख रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। रिपोर्टों में बताया गया है कि गैस रिसाव को काबू कर लिया गया है।
 
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने घटना के बारे में जानकारी ली है और जिला कलेक्टर को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि प्रभावित लोगों को उचित इलाज मिले।