शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma the number one batsman in the world who hit 77 sixes in 2019
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : बुधवार, 18 दिसंबर 2019 (18:28 IST)

Rohit Sharma 2019 में 77 छक्के जड़ने वाले world के नंबर 1 बल्लेबाज

Rohit Sharma 2019 में 77 छक्के जड़ने वाले world के नंबर 1 बल्लेबाज - Rohit Sharma the number one batsman in the world who hit 77 sixes in 2019
विजाग (विशाखापट्‍टनम)। टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बाजुओं की ताकत को आज पूरी क्रिकेट बिरादरी ने देख लिया। भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच यहां खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में रोहित ने 5 छक्के उड़ाए जिसकी बदौलत वे एक कैलेंडर वर्ष (2019) में सबसे ज्यादा 77 छक्के जड़ने वाले दुनिया के नंबर एक के बल्लेबाज बन गए।
 
दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने सिक्का जीतकर भारत को बल्लेबाजी का आमंत्रण देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली क्योंकि केएल राहुल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 227 रनों की भागीदारी निभा दी। राहुल ने 102 और रोहित शर्मा ने 159 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर डाला।
 
रोहित शर्मा ने 138 गेंदों में 17 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 159 रन ठोंके। इस साल की उनकी यह सबसे बड़ी पारी है। इस साल रोहित के बल्ले से कुल 77 छक्के निकले। इस सफलता के साथ ही वे एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले क्रिकेटरों की जमात में नंबर एक पर आसीन हो गए।
 
रोहित के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज इयोन मॉर्गन हैं, जिन्होंने 2019 में एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 60 छक्के लगाए हैं।  पिछले साल (2018) में भी सबसे ज्यादा 74 छक्के लगाने वाले वे दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। 2017 में रोहित ने 65 छक्के, 2015 में एबी डीविलियर्स ने 63 छक्के लगाए थे।
ये भी पढ़ें
Team India का कमाल, विजाग में बनाया वनडे इंटरनेशनल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर (387/5)