Last Modified:
शनिवार, 19 सितम्बर 2015 (18:34 IST)
हिन्दी जोड़ने वाली भाषा है-लीला दुकन
मॉरीशस की शिक्षामंत्री श्रीमती लीला दुकन लछमन का मानना है कि हिन्दी जोड़ने वाली भाषा है। हिन्दी ने मॉरीशस में हिन्दुस्तानियों को नई पहचान दी है।
पिछले दिनों भोपाल में आयोजित दसवें विश्व हिन्दी सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारीं श्रीमती लीला ने वेबदुनिया से बातचीत के दौरान कहा कि मॉरीशस में रहने वाले लोगों की भाषा, जात-पांत और संस्कृति अलग हो सकती है, लेकिन हिन्दी ही एकमात्र ऐसी भाषा है जो सबको जोड़ती है। हिन्दी ने ही वहां लोगों को हिन्दुस्तानी की पहचान दी है।
उनका मानना है कि मॉरीशस में विश्व हिन्दी सचिवालय है, जो कि गिरमिटिया देशों में हिन्दी को बढ़ाने का काम कर सकता है। गिरमिटिया देशों में स्कूली बच्चों को हिन्दी द्वितीय भाषा के रूप में सिखाई जा सकती है। इसके लिए अच्छे शिक्षक तैयार किए जाना चाहिए। (विस्तृत साक्षात्कार के लिए देखें वीडियो)