शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. virat Kohli anushka sharma engagement
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (18:15 IST)

विराट और अनुष्का की सगाई तय, इस शहर में पहुंचने लगी नामचीन हस्तियां!

विराट और अनुष्का की सगाई तय, इस शहर में पहुंचने लगी नामचीन हस्तियां! - virat Kohli anushka sharma engagement
टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की सगाई लगभग तय मानी जा रही है और न्यू ईयर के पहले दिन ही सगाई का जश्न मनाया जाएगा। इस जश्न में शामिल होने के लिए कई नामचीन हस्तियां देहरादून पहुंचने लगी है।
खबरों की मानें तो सगाई की यह रस्म उत्तराखंड के ऋषिकेश में होगी। इसमें शामिल होने के लिए बॉलीवुड महानायक अमितभ बच्चन और दिग्गज उद्योगपति अनिल अंबानी सहित कई हस्तियां इस समारोह में शिरकत करने देहरादून पहुंच गए हैं। एक अखबार की मानें तो सगाई में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत भी एक जनवरी को यहां पहुंचेंगे। चर्चा यह भी है कि विराट और अनुष्का की सगाई की रस्म नए साल में होगी।
 
दरअसल, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों उत्तराखंड में ही हैं और यहां छुट्टियां मना रहे हैं। 24 दिसंबर की शाम विराट कोहली और अनुष्का शर्मा देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे थे और यहां से नरेंद्रनगर चले गए थे। विराट और अनुष्का पिछले कई सालों से डेट कर रहे हैं।

शुरुआत में तो दोनों इस खबर से इनकार करते रहे, लेकिन अक्सर अब एक साथ दिखाई देते हैं। विराट कोहली और अनुष्का ऋषिकेश से 17 किमी दूर नरेंद्रनगर स्थित होटल आनंदा में ठहरे हुए हैं। अनुष्का ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। इस वीडियो में एक मोर को दाना खिलाते नजर आ रहीं हैं। फिलहाल, दोनों के परिजनों के होटल में पहुंचने का सिलसिला जारी है।
 
हालांकि अब देखना होगा कि इस खबर में कितना दम है। फिलहाल यह खबर अपुष्ट सूत्रों के हवाले से है। इस बीच यह भी खबर चल रही है कि विराट-अनुष्का की सगाई की खबरें झूठी हैं और उन्होंने 31 दिसंबर को दी है सिर्फ न्यू ईयर पार्टी।
 
इससे पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मंगलवार की देर रात गुपचुप हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने अनंत धाम में अपने गुरु अनंत बाबा से आशीर्वाद लिया। आश्रम में करीब आठ घंटे बिताने के बाद दोनों नरेंद्र नगर स्थित आनंदाज होटल लौट आए। हरिद्वार के पास अंबूवाला स्थित अनंत धाम में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फिल्म पीके और विराट कोहली की सफलता के लिए रुद्राभिषेक करने आ चुकी हैं। 
ये भी पढ़ें
श्रद्धा को खींचकर ले जाने के आरोप पर शक्ति कपूर बोले