सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Vice President
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 जुलाई 2017 (14:55 IST)

उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर भाजपा की आज शाम बैठक

उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर भाजपा की आज शाम बैठक - Vice President
नई दिल्ली। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक आज सोमवार शाम को होगी जिसमें उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। भाजपा संसदीय बोर्ड के एक सदस्य ने बताया कि बैठक सोमवार शाम को होगी। बैठक राष्ट्रपति पद के लिए मतदान समाप्त होने के बाद होने की संभावना है।
 
बहरहाल, कांग्रेस समेत 18 विपक्षी दलों के गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए गोपालकृष्ण गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान 5 अगस्त को होगा। इस पद के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 18 जुलाई है। उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचक कॉलेज में 790 सदस्य हैं जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं।
 
सत्तारूढ़ गठबंधन को निर्वाचक कॉलेज में जबर्दस्त बहुमत हासिल है। भाजपा सूत्रों ने विश्वास व्यक्त किया है कि 790 सदस्यों में से उसके उम्मीदवार को 500 से अधिक वोट प्राप्त होंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या आपको पता है व्हाट्‍सएप में जुड़े ये तीन नए फीचर्स