शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Verification, twitter, twitter
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 मई 2021 (18:27 IST)

Twitter पर शुरू हुआ वेरिफिकेशन, यूजर्स ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Twitter पर शुरू हुआ वेरिफिकेशन, यूजर्स ऐसे कर सकते हैं आवेदन - Verification, twitter, twitter
Twitter का ब्लू टिक वेरिफिकेशन प्रोसेस दोबारा शुरू हो गया है। अब यूजर्स अकाउंट वेरिफाई कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। साल 2017 में इस प्रक्रिया को बंद कर दिया गया था। आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं ब्लू टिक के लिए आवेदन।

अब यूजर्स अपने अकाउंट को वेरिफाई कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि हम बेहद खुश हैं कि हमने वेरिफिकेशन आवेदन प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया है। हमारा यह कदम ज्यादा पारदर्शिता और विश्वसनीयता प्रदान करने में नील का पत्थर साबित होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2017 में वेरिफिकेशन प्रोसेस को बंद कर दिया गया था।

ट्विटर ने कहा है कि केवल छह प्रकार के अकाउंट को ब्लू टिक मिलेगा। इनमें सरकार, कंपनी-ब्रांड, स्पोर्ट-गेमिंग, एंटरटेनमेंट, पत्रकार और ऑर्गेनाइजर-प्रभावशाली लोग शामिल हैं। ट्विटर ने आगे कहा है कि इस वर्ष के अंत तक हम वेरिफिकेशन के लिए वैज्ञानिक, शिक्षा और धार्मिक नेताओं जैसी श्रेणी को शामिल करेंगे।

ये है Twitter वेरिफिकेशन का प्रोसेस
ट्विटर पर आपका नाम अपने असली नाम या फिर उससे मिलता-जुलता होना चाहिए। यही नियम कंपनी के मामले में भी लागू होता है।

Twitter पर वेरिफाइड फोन नंबर, कंफर्म ईमेल आईडी, व्‍यक्ति या फिर कंपनी या ब्रांड के बारे में विस्‍तृत जानकारी दर्ज करनी होगी।

कंपनी, ब्रांड या अकाउंट यूजर का असली फोटो देना होगा।

व्‍यक्तिगत अकाउंट होने पर जन्‍मदिन की जानकारी देनी होगी।

ट्विटर की प्राइवेसी सेटिंग में पब्लिक ट्वीट्स सेट होना।

verification.twitter.com पर जाकर आपको यह बताना होगा कि आप ऐसा क्‍या काम करते हैं, जिसके लिए आपके अकाउंट को वेरिफाई किया जाए।

सरकार द्वारा जारी पहचान दस्‍तावेज की स्‍कैन कॉपी को अपलोड करना। (मसलन, ड्राइवर लाइसेंस या पासपोर्ट)
verification.twitter.com पर दिए गए स्‍टेप्‍स को एक के बाद एक करके पूरा करते जाइए।

इसके बाद ट्विटर आपको एक ईमेल भेजकर बताएगा कि आपका अकाउंट वेरिफाइ हुआ है या नहीं। अगर
आपका अकाउंट वेरिफाई नहीं होता है तो 30 दिन बाद आप फिर से यही प्रक्रिया दोहराइए।
ये भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश के मेरठ में ब्लैक फंगस के सर्वाधिक मामले, 6 की मौत