• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. facebook data leak personal data of over 50 crore facebook users leaked report
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (19:30 IST)

Facebook Data Leak: फेसबुक की सुरक्षा में बड़ी सेंध, 53 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के डाटा लीक, भारत के 61 लाख यूजर्स इसमें शामिल

Facebook Data Leak: फेसबुक की सुरक्षा में बड़ी सेंध, 53 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के  डाटा लीक,  भारत के 61 लाख यूजर्स इसमें शामिल - facebook data leak personal data of over 50 crore facebook users leaked report
नई दिल्ली। दुनियाभर में फेसबुक के करीब 53.3 करोड़ यूजर्स का व्यक्तिगत ब्योरा कथित तौर पर ऑनलाइन लीक हो गया है और इसे हैकिंग मंचों पर डाल दिया गया। इनमें से 61 लाख प्रयोगकर्ता भारत के हैं। एक साइबर सुरक्षा कार्यकारी ने यह जानकारी दी।
 
प्रयोगकर्ताओं के लीक डेटा में उनका नाम, फोन नंबर और अन्य ब्योरा शामिल है। 31 दिसंबर, 2020 तक वैश्विक स्तर पर फेसबुक के कुल सक्रिय प्रयोगकर्ताओं की संख्या 2.80 अरब थी।
साइबर सुरक्षा कंपनी हडसन रॉक के सह-संस्थापक एवं मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) एलन गाल ने एक ट्वीट के जरिए यह मुद्दा उठाया है। गाल ने कहा कि 53.3 करोड़ फेसबुक रिकॉर्ड को मुफ्त में लीक कर दिया गया है। इसका आशय है कि यदि आपका फेसबुक खाता है, तो इस बात की काफी संभावना है कि इस खाते के लिए इस्तेमाल फोन नंबर लीक हो गया है। 
 
ट्वीट में विभिन्न देशों के यूजर्स की संख्या का जिक्र किया गया है, जिनका डेटा लीक हुआ है। इनमें से 61 लाख यूजर्स भारत से हैं। 3.23 करोड़ अमेरिका, 1.15 करोड़ ब्रिटेन और 73 लाख ऑस्ट्रेलिया से हैं।
 
इस बारे में संपर्क करने पर फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि यह पुराना डेटा है जिसकी जानकारी 2019 में मिली थी। हमने इस मुद्दे को अगस्त, 2019 में हल कर लिया था। 
 
गाल ने बताया कि 2020 की शुरुआत में एक खामी सामने आई थी। इसके जरिए फेसबुक खाते से जुड़े फोन नंबर को देखा जा सकता था। इसका इस्तेमाल कर दुनियाभर के विभिन्न देशों के 53.3 करोड़ यूजर्स के डेटा को लीक किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रयोगकर्ताओं के लीक डेटा में फोन नंबर, फेसबुक आईडी और पूरा नाम का ब्योरा शामिल है। गाल ने कहा कि कुछ गलत लोग इस सूचना का इस्तेमाल ‘सोशल इंजीनियरिंग’, घोटाले, हैकिंग और मार्केटिंग के लिए कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Fact Check: क्या 10 करोड़ लोगों को 3 महीने का Free Internet दे रही है मोदी सरकार? जानिए पूरा सच