सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Vat on petrol, diesel reduced in Gujrat
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 (12:20 IST)

चुनाव से पहले गुजरात में घटा वैट, सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

चुनाव से पहले गुजरात में घटा वैट, सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल - Vat on petrol, diesel reduced in Gujrat
गांधीनगर। महाराष्‍ट्र के बाद गुजरात सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल से वैट घटाने का फैसला किया है। इस फैसले में राज्य में पेट्रोल के दाम 2 रुपए 93 पैसे और डीजल के दामों में 2 रुपए 72 पैसे की कमी आएगी।  
 
गुजरात में चुनावी गहमागमी के बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल पर वैट में चार प्रतिशत की कमी करने की घोषणा की। 
 
इससे राज्य में आज मध्यरात्रि से पेट्रोल 2 रुपए 93 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल दो रुपए 72 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। राजधानी गांधीनगर में इनकी नई कीमत क्रमश: 67 रुपए 53 पैसे और 60 रुपए 77 पैसे प्रति लीटर हो जाएगी।
 
इसके साथ ही सरकार ने राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानो के कमीशन में 19 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर दी और यह 83 रुपये से बढ़कर 102 रुपए प्रति क्विंटल हो जाएगा।
 
राज्य सरकार के इस फैसले को गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट के बावजूद भाजपा सरकार ने पेट्रोल डीजल पर कर में लंबे समय तक कोई कमी नहीं की थी पर अब चुनाव आने पर जनता को बरगलाने के लिए थोड़ी सी कमी की जा रही है।
 
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा कि जनता यह सब समझती है और चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी। (वार्ता)