बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Vankaiah Naidu gets emotional in Rajya Sabha
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 अगस्त 2021 (11:27 IST)

राज्यसभा में हंगामा, भावुक हुए सभापति वेंकैया नायडू

राज्यसभा में हंगामा, भावुक हुए सभापति वेंकैया नायडू - Vankaiah Naidu gets emotional in Rajya Sabha
नई दिल्ली। उपराष्‍ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू बुधवार को संसद में हुए हंगामे के बाद भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि संसद में जो हुआ उससे मैं दुखी हूं। नायडू ने कहा कि विपक्ष सत्ता पक्ष को मजबूर नहीं कर सकता। 
 
उन्होंने कहा कि कल जो हुआ उससे मैं दुखी हूं। इस घटना के बाद मैं रातभर सो नहीं पाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष मर्यादा भूला, ऐसा नहीं होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी सदन में जमकर हंगामा हुआ था। विपक्षी सांसद संसद में काले कपड़े पहनकर पहुंचे थे। इस दौरान हंगामाई सांसदों ने रूल बुक फेंक दी थी। 
 
पेगासस जासूसी विवाद सहित अलग अलग मुद्दों पर विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण आज भी राज्यसभा की बैठक शुरू होने के 5 मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक स्थगित।
ये भी पढ़ें
UP में अब हर शनिवार को corona का केवल दूसरा डोज ही, स्लॉट बुक करवाने वालों को ही मिलेगी प्राथमिकता