• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Vande bharat express, 100% seats are full
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (19:38 IST)

हिट हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, 100 प्रतिशत भरी रहीं सीटें, 92.29 करोड़ का फायदा

हिट हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, 100 प्रतिशत भरी रहीं सीटें, 92.29 करोड़ का फायदा - Vande bharat express, 100% seats are full
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे की पहली स्वदेशी रेल वंदे भारत एक्सप्रेस ने सेवा के एक साल पूरे कर लिए है। इस मौके पर उत्तर रेलवे ने बताया कि इस दौरान इस गाड़ी ने कुल 3.8 लाख किलोमीटर की दूरी तय की, कुल 92.29 करोड़ रुपए का लाभ कमाया। इस दौरान वंदेभारत एक्सप्रेस की 100 प्रतिशत सीटें भरी रहीं।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 15 फरवरी को इस रेलगाड़ी का उद्घाटन किया गया था और इसके दो दिन बाद (17 फरवरी, 2019) को इसने नई दिल्ली से वाराणसी के लिए अपना व्यावसायिक संचालन शुरू किया।
 
वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली और वाराणसी के बीच की दूरी आठ घंटे में तय करती है और सोमवार तथा गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के शेष सभी दिनों में चलती है।
ये भी पढ़ें
एक्शन में रेलवे, अवैध सॉफ्टवेयरों का सफाया, अब यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा