• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Update 10 years old Aadhar card in 25 rupees
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (23:55 IST)

25 रुपए में Update कराएं 10 साल पुराना आधार कार्ड, जानिए क्या है प्रक्रिया

25 रुपए में Update कराएं 10 साल पुराना आधार कार्ड, जानिए क्या है प्रक्रिया - Update 10 years old Aadhar card in 25 rupees
नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का बुनियादी ढांचा आधारधारकों से जुड़ी सूचना को अद्यतन के तहत नए आंकड़ों का भार वहन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यूआईडीएआई ने इस सप्ताह की शुरुआत में लोगों से आग्रह किया कि अगर उनका आधार 10 साल से अधिक समय पहले जारी हुआ था और उसके बाद उसके ब्योरे अद्यतन नहीं किए गए हैं, तब निवास स्थान के पते के साथ सभी सूचना अद्यतन करा लें।
 
सूत्रों ने कहा कि ऐसे भी निवासी होंगे जिनका आधार 10 साल से अधिक समय पहले बना और उन्होंने उसे अद्यतन नहीं कराया क्योंकि हो सकता है, उनका निवास स्थान तथा अन्य दस्तावेज वहीं हो। ऐसे मामले में भी अद्यतन कराने की जरूरत है।
 
कहां करवाएं अपडेट : इसके अनुसार, आधारधारकों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकरण ने दस्तावेज अद्यतन करने के लिए नई विशेषता तैयार की है। इस पर ‘माई आधार पोर्टल’, ‘माई आधार ऐप’ के जरिए ‘ऑनलाइन’ पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा निवासी वहां जाकर भी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, जहां आधार बन रहे हैं।
 
जो नई विशेषता जोड़ी गई है, उसके जरिए आधार धारक नाम और फोटो लगे पहचान पत्र और निवास स्थान के पते (नाम और पता) के साक्ष्य के साथ ब्योरा फिर से अद्यतन कर सकते हैं।
 
यूआईडीआई के ताजा कदम से लोगों को अपने आधार ब्योरे को दोबारा से जांचने का मौका मिलेगा। ऑनलाइन सुविधा के लिए शुल्क 25 रुपए और आधार केंद्र के जरिए सूचना अद्यतन कराने पर 50 रुपए लगेंगे। 
 
सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा राशन की दुकानों और स्थानीय हाट के आसपास शिविर लगाए जाएंगे। राज्य स्थानीय स्तर पर उपयुक्त व्यवस्था के लिए काम कर रहे हैं।
 
उसने कहा कि इसके साथ यूआईडीएआई का बुनियादी ढांचा नए आंकड़ों के अद्यतन का भार वहन करने के लिये पूरी तरह से तैयार है। क्रियान्वयन के स्तर पर मसलों को दूर करने के लिए पिछले दो महीनों में पायलट आधार पर 40 जिलों में सफल परीक्षण किए गए हैं।
 
सूत्रों ने कहा कि यूआईडीएआई के पास क्षमता है और प्राधिकरण चाहता है कि जिस आधार को अद्यतन करने की जरूरत है, उसे अद्यतन किया जाए।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम निर्णय, जानिए क्यों बदला हाईकोर्ट का फैसला?