मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. UP Social Media Influencer Arrest
Last Updated : सोमवार, 11 मार्च 2024 (13:10 IST)

लाखों फॉलोअर्स वाले 2 इन्फ्लुएंर्स निकले सरिया चोर, FIR दर्ज

Social Media Influence
UP Social Media Influencer Arrest: यूपी पुलिस ने 2 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों से चोरी का माल बरामद करके पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा है। जबकि 2 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। दोनों इंस्टाग्राम के मशहूर इन्फ्लुएंसर हैं और दोनों के लाखों फॉलोअर्स बताए जा रहे हैं।

मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच का है। इन इन्फ्लुएंसर पर सरिया चोरी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने 45 क्विंटल सरिया बरामद करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। चोरी के 2 अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस ने पांचों के खिलाफ चोरी की FIR भी दर्ज कर ली है।

कौन हैं इन्फ्लुएंर्स : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिसिया पुलिस ने दोनों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों को मीडिया के सामने पेश किया। इनकी पहचान सुफियान और फरहान के रूप में हुई है। जल जीवन मिशन के गोदाम से सरिया चुराया गया था। गोदाम रिसिया थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बलिदान पुरवा इलाके में है। हैदराबाद की कंपनी से आया माल वहां रखा गया है।

क्या है मामला : बता दें कि पिछले शनिवार 9 मार्च को जल जीवन मिशन के तहत वाटर सिस्टम लगाने के लिए हैदराबाद की कंपनी ने पानी के पाइप और सरिये भिजवाए थे, लेकिन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन रेड्डी ने पुलिस को शिकायत दी कि सरिया चोरी हो गया है, क्योंकि जितना स्टॉक भिजवाया गया था, वह माप करने पर कम मिला है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिसिया थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज किया है। कार्रवाई करते हुए पुलिस जब छापामारी करने निकली तो गांव पंच पुरवा से चकिया समय जाने वाली रोड पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली लावारिस हालत में खड़ी मिली। जांच की गई तो उसमे सरिया लदा था, जो करीब 45 क्विंटर था।

ट्रैक्टर-ट्रॉली के मालिक का पता लगाया गया, जिससे पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने सरिया जब्त करते हुए फिरोज, साहिल उर्फ सूफियान और फरहान को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस के आने की भनक लगते ही कमलेश और बबलू फरार हो गए। सूफियान और फरहान दोनों इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं और दोनों के लाखों फोलोअर्स हैं।
Edited By Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Bengaluru Water Crisis : डिप्‍टी CM शिवकुमार बोले, 30-40 साल में नहीं देखा ऐसा भीषण सूखा