यूपी में विवादित पोस्टर पर बवाल, CM योगी को बताया PM मोदी से बेहतर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चौराहों पर नवनिर्माण सेना के द्वारा लगाए गए विवादित पोस्टरों को लेकर लखनऊ में राजनीतिक भूचाल आ गया। इन पोस्टरों में जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बेहतर बताया गया है तो वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टर में जुमलेबाज कहा गया है।
इसकी जानकारी जैसे ही हजरतगंज पुलिस के हुई उन्होंने तत्काल प्रभाव से पोस्टरों को चौराहों से हटाते हुए उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के प्रमुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
बताते चलें कि आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हजरतगंज कोतवाली के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में होने वाले दस फरवरी को प्रस्तावित धर्म संसद को आधार मानकर कुछ पोस्टर तैयार किया गया है। जिन पोस्टरों में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र लगाकर नीचे लिखा है-जुमलेबाजी का नाम मोदी।
इसी तरह दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी का चित्र लगाकर लिखा गया है-हिंदुत्व का ब्रांड योगी। लखनऊ के व्यस्ततम चौराहे हजरतगंज में जगह-जगह पर होडिंग के माध्यम से लगा दिए गए हैं।
इसके बाद से इस पोस्टर होर्डिंग को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रहीं है। चर्चा का मुख्य बिंदु योगी को मोदी से बेहतर बताया जाना है। पोस्टर होर्डिंग के सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है। लखनऊ पुलिस ने सबसे पहले पोस्टर को हटाने की कार्रवाई की गई है।
उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसकी तलाश में छापेमारी भी शुरू कर दी है।