बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Union Health Minister told states, increase vaccination for school children
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 जून 2022 (20:31 IST)

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों से कहा, स्कूली बच्चों के लिए बढ़ाएं वैक्सीनेशन

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों से कहा, स्कूली बच्चों के लिए बढ़ाएं वैक्सीनेशन - Union Health Minister told states, increase vaccination for school children
Coronavirus India : नई दिल्ली। कोरोनावायरस की चौथी लहर की आहट के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से बीतचीत के दौरान कहा कि स्कूली बच्चों के लिए टीकाकरण बढ़ाया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगाने की बात भी कही। 
 
दरअसल, मांडविया ने सोमवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। मांडविया ने बैठक के दौरान कहा कि कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों को कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अतिरिक्त सतर्कता बरतना चाहिए। सभी ऐहतियाती उपाय करने चाहिए। 
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि समय पर और तेजी से टेस्टिंग से मामलों की शीघ्र पहचान हो सकेगी। इससे संक्रमण के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि इन दिनों भारत में संक्रमण के 8000 के आसपास मामले आ रहे हैं। इनमें सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र और केरल में आ रहे हैं।