गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Union Cabinet approves opening of 157 Government Nursing Colleges in the country
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अप्रैल 2023 (00:14 IST)

कैबिनेट ने दी देश में 157 सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोलने की मंजूरी

Narendra Modi
  • देश में खोले जाएंगे 157 सरकारी नर्सिंग कॉलेज
  • मंत्रिमंडल समिति ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
  • 1570 करोड़ रुपए किए गए मंजूर
नई दिल्ली। Government Nursing College : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में 157 सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी जिस पर 1570 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को यह जानकारी दी। मांडविया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। उन्होंने कहा कि इसके तहत देश में 157 सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे तथा इन्हें अगले 24 महीने में पूरा करके राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इसके लिए 1570 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस फैसले का मकसद देश में नर्सिंग क्षेत्र के पेशेवरों की संख्या बढ़ाने के साथ गुणवत्तापूर्ण, वहनीय एवं समावेशी नर्सिंग शिक्षा प्रदान करना है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Operation Kaveri : सूडान से 360 भारतीयों का पहला जत्था पहुंचा दिल्ली