• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Underworld Don Dawood Ibrahims Brother Iqbal Kaskar Arrested By NCB Mumbai in Drugs Case
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 जून 2021 (18:10 IST)

दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को NCB ने किया गिरफ्‍तार

दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को NCB ने किया गिरफ्‍तार - Underworld Don Dawood Ibrahims Brother Iqbal Kaskar Arrested By NCB Mumbai in Drugs Case
मुंबई। एनसीबी ने बुधवार को भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को एक मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किया। एनसीबी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
अधिकारी ने विस्तृत ब्योरा दिए बिना बताया कि कासकर की संलिप्तता 15 किलोग्राम मादक पदार्थ हशीश को जब्त किए जाने के संबंध में पाई गई है, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने 2017 में, कासकर को पड़ोसी ठाणे में वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया था।
 
उन्होंने बताया कि बुधवार को मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तारी के बाद उसे दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के कार्यालय लाया गया। एनसीबी ने इस साल की शुरुआत में मुंबई के नागपाड़ा में एक मादक पदार्थ सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था, जिसे दाऊद इब्राहिम का एक सहयोगी चलाता था।

कासकर को 2003 में संयुक्त अरब अमीरात से निर्वासित कर दिया गया था। बताया जाता है कि वह मुंबई में अपने भाई के रियल एस्टेट कारोबार का संचालन कर रहा था। ठाणे पुलिस ने पहले उसके खिलाफ कड़े महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण (मकोका) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।