शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. undergraduate medical curriculum counseling, Supreme Court
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (23:30 IST)

सुप्रीम कोर्ट ने की मप्र में नीट की काउंसलिंग रद्द

National news
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मध्य प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों को झटका देते हुए गुरुवार को स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रम के लिए सभी काउंसलिंग रद्द कर दी और इसे नए सिरे से कराने का आदेश दिया है। 
      
मध्य प्रदेश सरकार की अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अनिल आर दवे की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने यह फैसला सुनाया। अब प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) की योग्यता सूची के आधार पर काउंसलिंग की जाएगी। पीठ ने राज्य सरकार से एक सप्ताह में नए सिरे से काउंसलिंग की कार्रवाई पूरा करने को कहा है।
 
गौरतलब है कि संविधान पीठ ने निजी मेडिकल कॉलेजों के संचालकों से पूछा था कि आखिर कॉलेजों में काउंसलिंग से प्रवेश देने में उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों का पालन क्यों नहीं किया जा रहा और ऐसे में क्यों न उनके खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्रवाई की जाए? (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत से डरा पाकिस्‍तान, रात में उड़ाए F16 विमान