गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Unclaimed bag found in Delhi's Vasant Vihar market
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 मई 2022 (16:05 IST)

दिल्ली के वसंत विहार बाजार में मिला लावारिस बैग, मची अफरा-तफरी

दिल्ली के वसंत विहार बाजार में मिला लावारिस बैग, मची अफरा-तफरी - Unclaimed bag found in Delhi's Vasant Vihar market
नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके के एक बाजार में शनिवार की सुबह 2 लावारिस बैग के मिलने से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि ये बैग वसंत विहार के ए-ब्लॉक बाजार में दुकान संख्या 5 के बाहर मिले। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैग को एक अज्ञात विदेशी नागरिक ने वहीं छोड़ दिया था, जो दवाएं खरीदने आया था।
 
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी ने बताया कि आसपास की दुकानों को खाली करा लिया गया और दोनों लावारिस बैग के आसपास रेत की बोरियां रख दी गईं।
 
पुलिस ने कहा कि बैग की जांच के लिए बम निरोधक और श्वान दस्तों को बुलाया गया, लेकिन उनमें कुछ नहीं मिला। बैग में कुछ पुराने कपड़े और निजी सामान था। डीसीपी ने कहा कि बैग के मालिक की पहचान की जा रही है और इलाके के कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें
जमशेदपुर में टाटा स्टील के प्लांट में धमाका