गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. UGC appeals to higher educational institutions regarding Chandrayaan 3
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 22 अगस्त 2023 (17:51 IST)

UGC ने की उच्च शिक्षण संस्थानों से अपील, Chandrayaan-3 की लैंडिंग की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए छात्रों को करें प्रोत्साहित

UGC ने की उच्च शिक्षण संस्थानों से अपील, Chandrayaan-3 की लैंडिंग की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए छात्रों को करें प्रोत्साहित - UGC appeals to higher educational institutions regarding Chandrayaan 3
chandrayaan-3: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (ugc) ने देश के विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों से कहा है कि वे 23 अगस्त को चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर लैंडिंग की लाइव स्ट्रीमिंग (live treaming) देखने के लिए छात्रों एवं शिक्षकों को प्रोत्साहित करें। यूजीसी के सचिव मनीष जोशी ने इस संबंध में 21 अगस्त को सभी विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों से आग्रह किया है।
 
इसमें कहा गया है कि छात्रों और शिक्षक संकाय के लिए एक विशेष सभा का आयोजन किया जाए जिससे वे भी इस गौरवशाली क्षण का हिस्सा बन सकें। चंद्रयान-3 बुधवार को शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चांद की सतह पर लैंड करेगा । इस ऐतिहासिक पल के गवाह छात्र भी बन सकें इसके लिए यूजीसी ने एक कदम उठाया है।
 
नोटिस में कहा गया है कि जैसा कि आपको मालूम है कि भारत चंद्रयान-3 के माध्यम से अंतरिक्ष अन्वेषण में महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित करने जा रहा है। यह भारतीय विज्ञान, इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी और उद्योग के लिए एक अहम कदम होगा। इसमें कहा गया है कि चंद्रयान-3 की लैंडिंग एक यादगार पल है, जो न केवल जिज्ञासा को बढ़ावा देगी बल्कि हमारे युवाओं के मन में नवाचार के लिए एक जुनून भी पैदा करेगी।
 
आयोग ने कहा कि इससे गर्व और एकता की गहरी भावना पैदा होगी, क्योंकि हम सामूहिक रूप से भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी की शक्ति का जश्न मनाएंगे। यूजीसी ने कहा है कि इसका सीधा प्रसारण 23 अगस्त को शाम 5 बजकर 27 मिनट से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की वेबसाइट सहित कई प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होगा।
 
आयोग ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों से आग्रह किया जाता है कि वे इस दिन शाम 5 बजकर 30 मिनट से 6 बजकर 30 मिनट तक विशेष आयोजन करें और छात्रों एवं शिक्षकों को इसमें सक्रिया हिस्सेदारी एवं लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए प्रेरित करें।(भाषा)

Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Mumbai Share bazaar: नीतिगत दर बढ़ने की आशंका के बीच मुनाफावसूली से सेंसेक्स व निफ्टी स्थिर बंद