• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Uddhav Thackeray swearing-in as Maharashtra CM
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (08:15 IST)

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की ताजपोशी आज, कौन-कौन बनेगा मंत्री...

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की ताजपोशी आज, कौन-कौन बनेगा मंत्री... - Uddhav Thackeray swearing-in as Maharashtra CM
मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज शाम 6.40 बजे शिवाजी पार्क में महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनियता की शपथ लेंगे। शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरो से चल रही है। यह सवाल भी उठ रहा है कि उद्धव मंत्रिमंडल में तीनों दलों के किन नेताओं को मंत्री पद मिलेगा।
 
यह पहला मौका होगा कि पिछले कई दशकों से महाराष्ट्र की राजनीति को नियंत्रित करने वाले ठाकरे परिवार का कोई व्यक्ति पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा। उद्धव के साथ और कौन-कौन शपथ लेगा, यह अभी साफ नहीं हुआ है। प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उद्धव के साथ तीनों पार्टियों के दो-दो मंत्री शपथ लेंगे।
 
कहा जा रहा है कि आज शिवसेना की ओर से एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई मंत्री पद की शपथ लेगें, NCP के छगन भुजबल और जयंत पाटिल मंत्री बनेंगे और कांग्रेस की ओर से बाला साहेब थोराट और अशोक चव्हाण को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।
 
लोगों की नजरें इस बात पर लगी हुई है कि क्या NCP नेता अजित पवार आज उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस पद के लिए जयंत पाटिल का भी नाम चल रहा है। हालांकि राजनीतिक हल्कों में यह भी चर्चा है कि सरकार के बहुमत साबित करने के बाद ही अजित को शपथ दिलाई जाएगी।
ये भी पढ़ें
उमंग एप पर आया सॉयल हेल्थ कार्ड, किसानों को होगा बड़ा फायदा