• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Uddhav Thackeray met Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal
Last Updated : गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (14:51 IST)

उद्धव ठाकरे दिल्ली के सीएम केजरीवाल के गए घर, पत्नी सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात

उद्धव ठाकरे दिल्ली के सीएम केजरीवाल के गए घर, पत्नी सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात - Uddhav Thackeray met Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal
Uddhav Thackeray met Sunita Kejriwal : शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर जाकर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) से मुलाकात की। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत भी थे।

 
ठाकरे की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और राघव चड्ढा भी मौजूद थे। केजरीवाल की आप और ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' ('इंडिया') की घटक हैं।

 
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख विपक्षी गठबंधन के नेताओं से मिलने और महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
27 विकेट स्पिन के खिलाफ गंवाए भारत ने, किसी भी वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा