• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Uddhav says, Send gau rakshaks to fight from terrorists
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 12 जुलाई 2017 (09:38 IST)

उद्धव बोले, आतंकवादियों से लड़ने के लिए गोरक्षकों को भेजें

उद्धव बोले, आतंकवादियों से लड़ने के लिए गोरक्षकों को भेजें - Uddhav says, Send gau rakshaks to fight from terrorists
मुंबई। अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर आतंकवादी हमले को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ सहयोगी दल को घाटी में आतंकवादियों से लड़ने के लिए 'गोरक्षकों' को भेजने को कहा।
 
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार रात एक बस पर हुए आतंकवादी हमले में छह महिलाओं समेत सात अमरनाथ तीर्थयात्री मारे गए थे और 19 अन्य घायल हुए थे। मृतकों में से पांच गुजरात के रहने वाले थे जबकि दो महाराष्ट्र की थीं।
 
उद्धव ने कहा, 'वे (भाजपा) कहा करते थे कि खेल, संस्कृति आदि को राजनीतिक मुद्दों में नहीं लाया जाए। आज आतंकवादी हमले के रूप में धर्म और राजनीति साथ आ गई है। क्या हमें समझना चाहिए कि अगर उनके थैले में हथियारों की जगह गाय का मांस होता तो उन आतंकवादियों में से कोई भी जीवित नहीं होता।'
 
उन्होंने कहा कि गोरक्षकों का मुद्दा आज उठ रहा है। क्यों आप इन गोरक्षकों को आतंकवादियों से लड़ने के लिए नहीं भेजते हो। अगर भाजपा सरकार कश्मीर घाटी में उनके मुद्दों का समाधान करने के लिए अलगाववादियों से बातचीत कर सकती है तो वे निश्चित तौर पर धूमधाम से गणेशोत्सव मनाने के उत्सुक लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं।
 
उन्होंने देवेंद्र फडणवीस सरकार से त्योहारों के दौरान शोर के स्तर पर बंबई उच्च न्यायालय द्वारा लगाई गई पाबंदियों के खिलाफ अध्यादेश लाने का अनुरोध किया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बडगाम में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर