शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Two more Pak boats seized by BSF in Sir Creek area
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (07:53 IST)

बड़ी खबर! सर क्रीक इलाके में दो और पाकिस्तानी नौका जब्त

बड़ी खबर! सर क्रीक इलाके में दो और पाकिस्तानी नौका जब्त - Two more Pak boats seized by BSF in Sir Creek area
भुज। भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे कच्छ में सर क्रीक इलाके में एक पाकिस्तानी नौका जब्त किए जाने के एक दिन बाद बीएसएफ ने बुधवार को दो और पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया।
 
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तानी मछुआरे ने सर क्रीक के नजदीक पबेवारी क्रीक में इन दो नौकाओं को परित्यक्त छोड़ दिया जो बीएसएफ के एक गश्ती दल द्वारा पीछा किए जाने पर पाकिस्तानी क्षेत्र में भाग गए।'
 
अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान भारतीय वायु सेना द्वारा तैनात मानव रहित एक विमान ने क्रीक के भारतीय सीमा क्षेत्र में इन पाकिस्तानी मछुआरों की उपस्थिति देखी जिसके बाद बीएसएफ को सर्तक कर दिया गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ब्रेग्जिट विधेयक के पहले चरण को ब्रिटिश सांसदों की मंजूरी