आतंक से लड़ने में सहयोग बढ़ाने पर भारत, तुर्की सहमत
भारत और तुर्की ने रविवार को आतंकवाद से लड़ने के लिए 'दोहरे मापदंड के प्रयोग' की कड़ी निंदा की और इस समस्या से द्विपक्षीय और बहुपक्षीय दोनों तरह के मंचों पर असरदार तरीके से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन के बीच विस्तृत बातचीत के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने सभी देशों और संस्थाओं से आतंकवादी नेटवर्क, उनको धन मुहैया कराने वालों को रोकने तथा आतंकवादियों का सीमापार का अभियान बंद करने के लिए ईमानदारी से काम करने का अनुरोध किया।
दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर विस्तृत संधि पर बातचीत जल्द पूरी करने का आह्वान किया। बयान में कहा गया कि मोदी ने एर्दोगन को एमटीसीआर (मिसाइल तकनीक नियंत्रण तंत्र) में भारत की सदस्यता तथा परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह और वासेनार अरेंजमेंट में शामिल होने के उसके आवेदन पर तुर्की के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। (भाषा)