गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. truth Bikini Airline Social Media
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 मार्च 2018 (11:58 IST)

जानिए क्या है बिकिनी एयरलाइंस के भारत में आने का सच

जानिए क्या है बिकिनी एयरलाइंस के भारत में आने का सच - truth Bikini Airline Social Media
इन दिनों मीडिया और सोशल मीडिया पर एक खबर की चर्चा खूब हो रही है कि भारत में बिकिनी एयरलाइंस की शुरुआत होने जा रही है। अब आप कहेंगे कि इस एयरलाइंस में खास बात क्या होगी? तो इस एयरलाइंस की एयरहोस्टेस अंतरवस्त्र पहनकर यात्रियों का ध्यान आकर्षित करेंगी।
 
 
2011 में पहली उड़ान भरने वाली विएट जेट एयर ने अपनी मार्केटिंग रणनीति के तहत बिकिनी एयरलाइंस की शुरुआत की थी। अपनी सेवा के शुरू होने के पहले ही बिकिनी एयरलाइंस की चर्चा हर तरफ होने लगी है। अंग्रेजी खबरों के मुताबिक यह एयरलाइन विएतनाम से दिल्ली उड़ान की शुरुआत करेगी। इस एयरलाइंस का विवादों से भी नाता रहा है। 
 
 
मार्केटिंग स्टंट : 'enjoy flying' टैग के साथ अपने कारोबार की शुरुआत करने वाली विएट एयर ने अपनी प्रसिद्धि और कारोबार बढ़ाने के लिए बिकिनी एयरहोस्टेस वाला मार्केटिंग स्टंट बनाया। इसने अपने विज्ञापनों में बिकिनी पहनी एयरहोस्टेस का इस्तेमाल किया। इस मार्केटिंग स्टंट का कंपनी को फायदा भी हुआ और वह आज विएतनाम की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी है। एयरलाइन 23 घरेलू और 10 अंतरराष्ट्रीय स्थलों पर उड़ानें हैं।
एयरलाइन की सीईओ का आइडिया : एयरलाइन की एयरहोस्टेस को बिकिनी पहनाने का आइडिया कंपनी की सीईओ 'Nguyen Thi Phuong Thao' का था। वे वियतनाम की पहली बिलियन एयर महिला हैं। हाल ही में ये एयरलाइन फुटबॉल टीम के वेलकम में एयरहोस्टेस को लिंगरी पहनाने के लिए चर्चा रही थी।
 
 
इंडोनेशिया ने कर दिया था मना : पिछले वर्ष विएट जेट ने जकार्ता को जोड़ने के लिए उड़ान की घोषणा की थी, लेकिन उड़ान शुरू होने से पहले इंडोनेशिया की सरकार ने एयरलाइंस से कहा कि पहले वह यह सुनिश्चित करे कि एयरहोस्टेस पूरे कपड़े पहनेगी। एयरलाइंस द्वारा यह कहने पर कि उसका यह बिकिनी स्टंट नियमित नहीं, केवल विशेष अवसरों और विशेष जगहों के लिए ही है, तब उड़ान की अनुमति दे दी गई। 
 
 
सोशल मीडिया पर किरकिरी : वर्ष की शुरुआत में विएट जेट एयर की ओछी मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया पर उसकी जमकर किरकिरी हुई थी। एयरलाइन ने फुटबॉल टीम के वेलकम के लिए एयरहोस्टेस को स्वीमिंग कॉस्ट्यूम्स में भेजा था। हालांकि एयरलाइन ने एयरहोस्टेस को बिकिनी पहनाकर शुरुआत में सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन ज्यादातर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसके इस तरीके को गलत बताया गया था।
 
 
भारत में हो सकता है विरोध : इस एयरलाइन के संचालन से पहले ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस शुरू हो गई है। लोग इस बात को लेकर भी सरकार पर तंज कस रहे हैं कि  ‍जिस देश में भारतीय संस्कृति की दुहाई देकर वेलेंटाइन डे मनाते युवाओं का विरोध होता हो, वहां बिकनी पहने एयरहोस्टेस रहेंगी तो क्या होगा। 

 
भारत में अश्लीलता और फूहड़ता को लेकर विरोध होता रहा है, ऐसे में एक बड़ा सवाल यह कि क्या एयरलाइन की मार्केटिंग रणनीति से भारत में हंगामा खड़ा नहीं होगा? भारत में इस एयरलाइन की शुरुआत एक नए विवाद को जन्म दे सकती है। दुनिया के कई देश बिकिनी होस्टेस की अवधारणा के खिलाफ हैं और विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में इसका संचालन निश्चित रूप से हंगामा खड़ा कर देगा।