शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Trunsagrji, Notband
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (23:06 IST)

नोटबंदी पर बोले जैन मुनि तरुण सागर

नोटबंदी पर बोले जैन मुनि तरुण सागर - Trunsagrji, Notband
चंडीगढ़। अपने कड़वे प्रवचनों के लिए मशहूर जैन मुनि तरुण सागर ने केन्द्र सरकार की नोटबंदी पर कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये कदम उठाकर साबित कर दिया कि नोट केवल कागज के ही टुकड़े हैं।
तरुण सागर जी ने अंबाला कैंट स्थित के गुड़ बाजार स्थित जैन आश्रम में प्रवचन के दौरान कहा कि संत हमेशा से ही बोलते आ रहे हैं कि नोट केवल कागज के टुकड़े हैं और इस मोह माया से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी एक क्रांतिकारी कदम है और यह कदम केवल मोदी जैसा आदमी ही उठा सकता है, जो फक्कड़ व अक्खड़ किस्म का हो।
 
जैन मुनि कहा कि केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से आतंकवाद और कालेधन पर बहुत फर्क पड़ा है। जैन मुनि ने कहा कि इस फैसले से शुरूआत में लोगों को जरूर असुविधा का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह कदम आम आदमी की सुविधा के लिए उठाया गया है। अत: जनता को चाहिए कि वह इस फैसले का सम्मान करे और सरकार का पूरा सहयोग करे। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में नोटबंदी के अच्छे परिणाम निकलेंगे। 
 
देश में मौजूद तथाकथित बाबाओं पर बोलते हुए जैन मुनि ने कहा कि कुछ लोगों ने धर्म को धंधा बना लिया है। इस तरह के लोग बेनामी संपत्ति और नकदी पर कुंडली मारकर बैठे हुए हैं। सरकार को चाहिए कि वह नेताओं व व्यापारियों की सम्पत्तियों के साथ-साथ तथाकथित बाबाओं की संपत्तियों की भी जांच करवाए।